Posts

Showing posts from March, 2020

लाचार इंसान

इंसान अपने आप को कितना ताकतवर समझता है न, वो सोचता है कि हम कुदरत से भी परे निकाल चुके हैं । आज एक न दिखने वाले  जीव ने पूरे विश्व को अपनी हैसियत दिखा दी है । मैं बात कर रहा   हूँ " कोराना वायरस "  की जिसने आज पूरे विश्व को घुटने टेकने पर विवश कर दिया है । वैश्विक स्तर पर सबसे सक्तिशाली देश अमेरिकए भी इसके सामने असहाय । आज लोग घर में दुबके बैठे हैं , सड़कें, गालियां सुनी है आज मनुष्य के बनाए गाड़ियों कि पे पे और चें   चें भी सुनाई नहीं दे रही कुछ दिनों के लिए पंछी की चहचहाट वातावरण में गुजेंगी कितना सुन्दर लगता है ये सब अभी , भीड़ भाड़ से पड़े एक शांत दुनियां।  इन सब चीजों को सोच के मैंने कुछ पंक्तियां लिखी है , समय मिले तो जरूर पढ़िएगा और अभी तो समय ही समय हैं:– इंसानों के इस बस्ती में आज सन्नाटा छाया है , ख़ुद को ताकतवर समझने वाला इंसान आज  घर में पंगु बना बैठा है । आसमान में आज पंछी जश्न मनाए फिरते हैं, और उसकी आजादी छिनने वाले लोग घर में असहाय  दुबके बैठे हैं । ए खुद पर नाज़ करने वालों जरा अपनी औकात देख लो, एक न दिखने वाले जीव ने तुम्हे अपनी औकात दिखाई है ।